शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

शराबी शिष्य की कहानी

एक जेन मास्टर के सैकड़ों शिष्य थे . वे सभी नियमों का पालन करते थे और समय पर पूजा करते थे . लेकिन उनमे से एक शिष्य शराबी था , वो न नियमों का पालन करता था और न ही समय पर पूजा करता था.
मास्टर वृद्ध हो रहे थे . आश्रम में  यही चर्चा थी कि मास्टर किसे अपने रहस्य  बताएँगे और अपना उत्तराधिकारी घोषित करेंगे … सभी का अनुमान था कि मास्टर के कुछ प्रिय शिष्यों में से एक ही अगला मास्टर बनेगा .
शराबी  Drunkard in Hindiपर मरने से कुछ समय पहले मास्टर ने शराबी शिष्य को बुलाया और  सारे रहस्य बता कर उसे अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया .
ये बात किसी के गले नहीं उतरी , जल्द ही बाकी शिष्यों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया .
एक शिष्य क्रोधित होते हुए बोला ,“ कितना शर्मनाक है ये … हमने एक गलत मास्टर के लिए अपना बहुमूल्य समय बर्वाद कर दिया , उसने हमारे जैसे गुणवान शिष्यों को चुनने की बजाये एक शराबी को चुन लिया। “
उसकी  बात सुनकर मास्टर बोले , “
पुत्रों , मैं अपने रहस्य केवल उसी को बता सकता था जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूँ . तुम सभी बड़े गुणवान हो लेकिन तुम सबने मेरे सामने हमेशा अपनी अच्छाई ही रखी अपनी बुराइयों को कभी सामने नहीं आने दिया . ये खतरनाक है; क्योंकि अक्सर इन गुणों के पीछे व्यक्ति  का घमंड , गर्व और असहिष्णुता छिपी रह जाती है . इसलिए मैंने उस शिष्य  को चुना जिसकी बुराइयों को भी  मैं देख सकता हूँ और जिसे मैं सबसे अच्छी तरह से जानता हूँ .”

1 टिप्पणी:

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:ksushil923@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!

धन्यवाद.....

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:ksushil923@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!